News portals – सबकी खबर
उपमंडल पांवटा साहिब के सालवाला पंचायत के ननसेर में स्थित प्रसिद्व नाग देवता मंदिर मेला धूमधाम से मनाया गया । प्राचीन सभ्यता के अनुसार यहां पर कोडगा गांव से देवता की पालकी लेकर कोडगा के पंडित पहुंचते है और तीन दिनों बाद पालकी के साथ वापस लौट जाते है । इस तिन दिवसीय मेले में पांवटा क्षेत सहित गिरिपार के आंज भोज के हजारो लोग ने मेले का खूब लुप्त उठाया |
तीन दिवसीय इस ननसेर मेले का समापन रविवार को हुआ | मेले के समापन के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। मेले का समापन पर थाना प्रभारी पुरूवाला विजय रघुवंशी कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे। इस दौरान नाग देवता मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह भंडारी ने उन्हे तलवार भेंट कर सम्मानित किया।
कुश्ती प्रतियोगिता में पड़ोसी राज्यों से आए करीब 50 पहलवानो ने अपने दांव दिखाए। प्रतियोगिता के फाइनल में करनाल के अशोक ने झज्जर के पहलवान शेखर को मात देकर माली अपने नाम की। इस दौरान मंदिर समिति की ओर से प्रथम रहे पहलवान अशोक को 3100 रुपए व ट्राफी तथा द्वितीय रहे पहलवान शेखर को 2500 रूपए व ट्राफी ईनाम स्वरूप मुख्य अतिथि के हाथों दिलवाई गई ।
वहीं इस दौरान मुख्य अतिथि एसएचओ पुरूवाला विजय रघुवंशी ने विजेता व उपविजैता पहलवानों को 2100-2100 रूपए अपनी ओर से इनाम स्वरूप दिए।
Recent Comments