Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत की विश्व में बढ़ी साख: जयराम ठाकुर ।

News portals- सबकी खबर

सीएम जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सिरमौर जिले के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है तथा वर्तमान कार्यकाल में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा ही 133 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 57 करोड़ रुपये खर्च कर गांवांे को सड़कोें से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा, नाबार्ड के तहत लगभग 46 करोड़ रुपये के कार्य किए जा रहे हैं। भवनों के निर्माण पर लगभग 32 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र की लाईफ लाईन छैला-नेरीपुल-यशवन्त नगर सड़क मार्ग के लिए 46 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजगढ़ में नागरिक अस्पताल को 50 से 100 बिस्तरों का किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पच्छाद में विकास को गांव-गांव तक पंहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रदेश व क्षेत्र में हो रहे विकास को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पच्छाद के विकास के बारे में वो पूछ रहे हैं जो लम्बे समय तक यहां का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने इतने लम्बे समय तक क्या किया कि आज भी पच्छाद पिछड़ा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में ही राजगढ़ में प्रदेश पथ परिवहन निगम का उप डिपो खुला है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हाटी समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार में वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह को पुनः मामले की पूरी जानकारी दी गई है तथा उन्होंने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र की जन भावनाओं का सम्मान किया जाएगा।

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ कार्यशैली में भी परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बदले की भावना को त्याग कर विकास की नींव को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि अपने पौने दो साल के कार्यकाल में ऐसे नवीन प्रयास किए हैं जो आम जन के लिए सहारा बन कर उभरे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बुजुर्गों का सम्मान करते हुए अपने पहले ही निर्णय में सामाजिक सुरक्षा पैंशन की आयु सीमा कोे 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए जन मंच आरम्भ किया। अपनी तरह के इस नवीन प्रयास में भी अभी तक 40,000 से भी अधिक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमन्त्री हैल्पलाईन शुरू की है, जिससे 1100 नम्बर पर घर से ही, फोन पर ही शिकायत दर्ज हो रही है और शीघ्र समाधान भी हो रहा है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना से जहां प्रदेश के 22 लाख लोगों को लाभ हुआ। वहीं प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों के लाभ के लिए हिम केयर योजना शरू की। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत अभी तक 40,000 से अधिक लोगों का ईलाज किया जा चुका है जबकि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना से अभी तक प्रदेश के एक लाख तीस हजार से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में आज भारत की विश्व में साख बढ़ी है और पूरी दुनिया भारत की और आशा भरी नज़रों से देख रही है।
….

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने
आज सिरमौर जिले के पच्छाद विधानसभा उप-चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के पक्ष में राजगढ़ तथा पझौता में विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए लोगों से भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया।

Read Previous

मंगल व रोहिणी नक्षत्र में करवाचौथ व्रत करेंगी सुहागिन, जानें व्रत समय और पूजा मुहूर्त ।

Read Next

डीसी ने किया मौके का निरक्षण , विभाग को दिए अतिरिक्त मशीन बढ़ाने के आदेश ।

error: Content is protected !!