News portals – सबकी खबर
पांवटा साहिब-शिलाई NH-707 कच्ची ढांग में 10 दिन सड़क न खुलने पर दूसरी बार सिरमौर डीसी आर के परुथी ने मंगलवार को कच्ची ढांग के पास पहुचे ओर बन्द मार्ग का एक बार फिर जायजा लिया । एक सप्ताह से ज्यादा समय के बाद भी बहाल नहीं हो पा रहा मार्ग में तेजी लाने के लिए डीसी ने एसडियम पांवटा को दो ओर बड़ी मशीने लगाने के निर्देश दिए है ताकि नेशनल हाइवे मार्ग को जल्दी से खोला जा सके और वाहनों चलना शुरू हो सके ।
वही ग्रमीणों द्वारा बनाए गए वैकल्पिक रास्ते को ओर मजबूत करने के लिए 15 ओर अतिरिक्त पाईप बिछाने के लिए भी विभाग को निर्देश दे दिए है ताकि वैकल्पिक रास्ते मे भारी वाहनो को भी चल सके । डीसी सिरमौर आर के परुथी के साथ एसपी अजय कृष्ण शर्मा , एसडीएम पांवटा एल आर वर्मा ,सतौन पंचायत प्रधान रजनीश चौहान के साथ दर्जनों लोग भी मौके पर उपस्थित रहे ।
बता दे कि नैशनल हाईवे 707 में भूस्खलन कच्ची ढांग में 06 अक्टूबर को बंद हो गया था। जिससे क्षेत्र की जनता परेशान थी। गिरिपार क्षेत्र के समाज सेवियों ने सरकार व प्रशाशनिक से पहले वैकल्पिक रास्ता बना कर तैयार किया गया था ।
सतौन व गिरिपार क्षेत्रों के ग्रामीणों की कड़ी मेहनत से व प्रदेश सरकार से पहले वैकल्पिक सतौन गिरिनदी में पाईप दबाकर छोटी गाडियों व बड़े वाहनों के लिये बहाल कर दी है।
Recent Comments