News portals-सबकी खबर
मंगलवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में महाविद्यालय आपदा प्रबंधन द्वारा प्रदेश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आयोजित कार्यक्रम समर्थ 2019 के अंतर्गत आपदा संबंधी खतरों के प्रति जागरूकता अभियान के रूप में एक रैली का आयोजन किया गया ।
यह जागरूक रैली महाविद्यालय परिसर से पांवटा शहर की कई गलियों से होकर वापस महाविद्यालय परिसर तक किया निकली गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रफेसर देविन्द्रा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर सामूहिक जागरूकता रैली को अनुमति प्रदान कर प्रारम्भ करवाया ।
इस रैली का संचालन आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रफेसर कमलेश कुमार, प्रफेसर प्रदीप तोमर, प्रफेसर स्वामीनाथ, प्रफेसर सोनिया मोहिल, ने किया तथा इस रैली में लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा विभिन्न बैनरो प्रदर्शन कार्ड आदि के द्वारा आपदा संबंधी खतरों के लिए के प्रति जनसाधारण को जागरूक करवाया गया है ।
इस अवसर पर प्रोफेसर विम्मी रानी, प्रफेसर जगदीश चौहान, प्रफेसर राम लाल तोमर, प्रफेसर तनु चंदेल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Recent Comments