News portals – सबकी खबर (संगड़ाह)
पीएम नरेंद्र मोदी की अपील स्वच्छ भारत तथा प्लास्टिक मुक्त भारत से प्रभावित होकर संगड़ाह के एसके टेलर ने छात्रों को कपड़े के 55 बैग वितरित किए। राजकीय जमा दो विद्यालय संगड़ाह में आयोजित एनएसएस शिविर में मौजूद छात्र-छात्राओं को आवंटित किए गए कपड़े के उक्त कैरी बैग प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सिलाई के बाद बचने वाले कपड़े से तैयार किए गए हैं।
वही कपड़े से तेयार किए गए बैग पांच किलो तक सामान उठाने के लिए उपयुक्त है। तेयार किए गए बैगो को छात्रों ने थैलों पर मार्कर से प्लास्टिक मुक्त भारत व स्वच्छ संगड़ाह का संदेश भी लिखा गया है। आदर्श जमा विद्यालय में गुरुवार को बैग आवंटित किए जाने के दौरान मौजूद एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार, स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष अध्यक्ष पाल शर्मा तथा सारा संस्था के सचिव बीएन शर्मा व विजेंद्र शर्मा, बलवीर ठाकुर तथा विनोद आदि गणमान्य लोगों ने एसके टेलर के इस प्रयास की सराहना की।
उधर बैग तैयार करने वाले दर्जी सुरेश कुमार ने बताया कि, वह भविष्य में भी सिलाई से बचे हुए कपड़े अथवा कतरनों से थैले तैयार करते रहेंगे ताकि लोग बाजार से सब्जी अथवा अन्य आवश्यक चीजें ले जाने के लिए पोली बैग का इस्तेमाल न करें। कपड़े सिल कर अपनी आजीविका चलाने वाले एसके टेलर ने क्षेत्र व प्रदेशवासियों से भी स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान में सहयोग की अपील की। उन्होंने टेलरिंग के धंधे से जुड़े अन्य लोगों से भी कतरनें फेंकने की बजाय इनसे कैरी बैग बनाने की अपील की।
Recent Comments