News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह तथा स्थानीय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मिनी सचिवालय परिसर में छात्रों के लिए आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शनिवार को गृह रक्षा विभाग के आधा दर्जन कर्मियों द्वारा स्कूल की एनएसएस इकाई के 50 छात्र-छात्राओं को आगजनी, भूकंप व बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में स्थानीय एसडीएम राहुल कुमार भी मौजूद रहे। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया सोमवार से शुरू हुए सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन आज रविवार को होगा। शिविर के दौरान शनिवार को छात्रों द्वारा स्कूल परिसर की सफाई भी की गई।
Recent Comments