News portals-सबकी खबर
एक दिवसीय नघेता स्कूल में आदर्श छात्रा अंडर 19 वर्ग जिला स्तरीय सास्कृतिक प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हुई । इस अंतिम प्रतियोगिता में मुख्यातिथि बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर वह विशिष्ट अतिथि सुमेर चंद शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में सर्व प्रथम स्कूल की आदर्श छात्रा के द्वारा स्वागतम गीत से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया । ततपश्चात मुख्यातिथि व विश्ष्टि आथिति को स्कूल के प्रधानचार्य दिलीप नेगी व एसमसी अध्यक्ष, पंचायत प्रधान के ने मुख्यातिथि व विशिष्ट आथिति को शॉल व टोपी के स्मृति चिन्ह से समानित किया गया । कार्यक्रम का आगे बढ़ाते हुए सास्कृतिक प्रतियोगिता को आगे बढाया गया जिसमें आदर्श छात्रा द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई ।
इस मौके पर मुख्यातिथि रमेश तोमर ने बच्चों को सम्भोदित करते हुए कहा कि बच्चों को लग्न से पढाई करे ताकि बड़े होकर कुछ बन सके, ओर आंजभोज क्षेत्र का नाम ऊँचा करे । तोमर ने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी ओर नशे के दुष्प्रभाव के बार मे बच्चों को अवगत करवाया । वहीं मुख्य अतिथि बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर ने अपनी मेहनत की कमाई से बच्चों को पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगाने का आश्वासन दिया । वही मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता को पुरस्कार से सम्मानित किया गया
एक दिवसीय संस्कृतिक प्रतियोगिता में आदर्श कन्या अंडर 19 वर्ग में जिले के सात जॉन ने भाग लिया । भाषण प्रतियोगिता में नाहन जॉन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगिनंद की छात्रा दीपाली धीमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वही सुगम संगीत में गुरु नानक मिशन स्कूल की छात्रा कशिश राणा ने प्रथम स्थान हासिल किया ,शास्त्रीय संगीत में भी गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा ने प्रथम स्थान पाया । समूह गान में बिवजीत कौर पब्लिक स्कूल पावटा की छत्राओं ने पहला स्थान हासिल किया । लोक नृत्य में सातोंन जॉन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्बोया की छात्राओं ने प्रथम स्थान पाया
बता दे कि नघेता स्कूल में दो दिवसीय जिला स्तरीयसास्कृतिक प्रतियोगिता डी एस एस ए के द्वारा करवाया गया जिसका समापन रविवार किया गया ।
इस अवसर पर नघेता पंचायत प्रधान सुरेश शर्मा, एडीपीओ अविनाश मल्होत्रा, भरली कॉलेज प्राचार्य राजेन्द्र शर्मा, एनसीएल कंपनी प्रबंधक अजय गुप्ता, एसएमसी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, राजेन्द्र नेगी, श्यामलाल, बलबीर शर्मा, दिलीप नेगी, देवराज नेगी, दिनेश शर्मा, डीपी मनीष टंडन, राजेश चौहान, नरेंद्र चौहान, राजेन्द्र शर्मा, नरेंद्र नेगी,शिला चौहान, प्रेम वर्मा, सुनील बिजल्वाण, अमरेश शर्मा, मदन शर्मा आदि नघेता ग्राम वासी एवं कलाकार विद्यार्थी उपस्थित थे।
Recent Comments