News portals-सबकी खबर
पांवटा-गूमा NH-707 को सोमवार को 16वें दिन हल्के वाहनों व बसों के लिए बहाल कर लिया गया है। शिलाई विधानसभा की जनता को हो रही परेशानी को सुलझाने के लिए प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को बहाल कर दिया है। बता दें कि 13 अक्तूबर की सुबह कच्ची ढांग के समीप लगभग 200 मीटर का हिस्सा धंस गया। मौके पर गहरी खाई बन गई। इस दौरान पैदल भी हाईवे को पार करना आसान नहीं था।
कच्ची ढांग में सड़क धसने से सरकार से हाईवे को बंद होने को लेकर खासी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि माईनिंग क्षेत्र में आवाजाही प्रभावित होने की वजह से रॉयल्टी का सरकार को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। दिवाली नजदीक होने की वजह से गिरिपार क्षेत्र के लोग खरीददारी करने के लिए भी नहीं निकल पा रहे थे। साथ ही कारोबारी निचले क्षेत्र से सामान की ढुलाई नहीं कर पा रहे थे।
बताते चले कि गिरि नदी से वैकल्पिक मार्ग स्तौन के समाज सेवी द्वारा बनाया गया, वही गिरिपार के लोगो व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर सहित हजारों लोगो ने समाज सेविको का आभार जताया है जिन्होंने इस मुसीबत की घड़ी में अपनी भूमिका निभाई ।बताया जा रहा है कि सड़क बहाल होने पर रोज तक हाईवे के इस हिस्से पर निगरानी रखी जाएगी, ताकि यह पता चलाया जा सके कि दोबारा इसके धंसने की संभावना तो नहीं है। इस तथ्य को सुनिश्चित करने के बाद ही लोडिड ट्रकों को गुजरने की हरी झंडी दी जा सकती है।
इस मौके पर एसडीएम एलआर वर्मा, नेशनल हाईवे अधिशासी अभियंता अनिल शर्मा, सतौन पंचायत प्रधान रजनीश चौहान, सतौन ट्रक यूनियन प्रधान सतीश चौहान, समाजसेवी राजेंद्र शर्मा, प्रेम चौहान, अतर पुण्डीर, धर्मेंद्र तोमर, प्रेम तोमर, विशाल चौहान, नरेश तोमर, रणदीप राणा, वीरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।
Recent Comments