News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह से संबंध रखने वाले ख्याति प्राप्त अल्ट्रामैरॉथन सुनील शर्मा के गांव माइना के विजय शर्मा भी उनकी तरह सफल धावक बनना चाहते हैं। 23 अक्टूवर को सोलन में मजदूरी करने वाला उक्त युवक बुधवार को आपदा जोखिम न्यूनीकरण जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हाफ मैराथन में मात्र 18 मिनट में पूरा कर विजय शर्मा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुका है।
न्यूज़ पोर्टल्स – सबकी खबर से बातचीत में विजय शर्मा ने कहा कि, वह रोजी रोटी के लिए एक फैक्ट्री में काम करते हैं तथा छुट्टी के बाद अपने गांव से संबंध रखने वाले सुनील शर्मा की तरह एक सफल धावक बनने के लिए दौड़ का अभ्यास करते हैं।
विजय शर्मा ने बताया की सोलन में आयोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हाफ मैराथन में 300 युवाओं ने भाग लिया गया | दौड़ में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस कार्यक्रम में सोलन के पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में रहे |विजय शर्मा ने बताया कि वह टफमेन हाफ मैराथन जो कि 17 नवंबर को कसौली में होने वाली है वह उसमे भाग लेने वाले है |
बता दे कि कसोली में टफमेन हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा |टफमेन हाफ मैराथन में 10 ,5, व 3 किलोमीटर की दोड़ होगी जो की आर्मी ग्राउंड कसौली से शुरू होगी और बाया कसौली, परमाणु ओल्ड कसौली रोड होकर जाएगी | इसके बाद इसी रूट से वापस होकर आर्मी ग्राउंड में समाप्त होगी |
यह रतन भारत में सबसे कठिन हाफ मैराथन में से एक है जिसमें मात्र 21 किलोमीटर के कोर्स में लगभग 300 फीट की ऊंचाई है | यह रन सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के सख्त खिलाफ है जो पर्यावरण के लिए एक बेन है |
Recent Comments