News portals: सबकी खबर
उतराखंड के हरिद्वार में 9वीं कंवेशन का हुआ। जिसमें उतरी भारत से पहुंची 110 टीमें पहुंची थी। पांवटा सन फार्मा इकाई की टीम ने स्वर्ण तथा रजत पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। चयनित टीम राष्ट्रीय स्तर पर उतरी भारत का नेतृत्व करेगी। अब,ये टीम दिसंबर में बाराणासी में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में भाग लेगी। उतराखंड के हरिद्वार में क्वालिटी कांस्पेप्ट पर 9वीं उतर भारत कंवेशन का आयोजन हुआ। इसमें उतरी भारत की 110 टीमों ने भाग लिया।
सन फार्मा इकाई पांवटा की 8 टीमों के 38 सदस्यों ने अलग अलग वर्ग में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। टीम ने स्वर्ण व रजत पदक लहराया जीत का परचम पांवटा टीम का चयन अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता को हुआ है। राष्ट्रीय स्तर स्पर्धा को चयनित टीम में राकेश ठाकुर, पदम कुमार, मनप्रीत, अशर अली,रजत कोशल, प्रशांत, अंकिता शर्मा, ज्योति पांडे, दीपक व मनोज राणा शामिल है। चयनित टीम राष्ट्रीय स्तर पर दिसंबर में बाराणासी में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में भाग लेगी।
Recent Comments