News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह में प्रदेश की परिवहन निगम की एचआरटीसी द्वारा दीपावली के लिए एक भी अतिरिक्त बस न चलाए जाने तथा मौजूदा बसों को भी बाद दोपहर से बंद किए जाने से क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
जिला मुख्यालय के नाहन तथा सोलन व शिमला , शिलाई , आदि शहरों में नौकरी करने वाले क्षेत्र के लोगों तथा छात्रों को बसों की कमी के चलते दीपावली के लिए घर आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को बस से लाने-ले जाने में हुई।
शनिवार व रविवार को नाहन, सोलन, राजगढ़ व ददाहू पांवटा,आदि से संगड़ाह पंहुचने वाली 37 सीटर बसों में औसतन 70 यात्री देखे गए। दीपावली के दिन रविवार को सुबह से ही एचआरटीसी की बसें निर्धारित समय तथा रुट पर नहीं चली, हालांकि परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन के अनुसार बाद दोपहर दो बजे से स्टाफ को छुट्टी दी गई।बता दे कि, करीब 80 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में परिवहन निगम की मात्र डेढ़ दर्जन के करीब बसें चलती है तथा निजी बसों की संख्या भी लगभग इतनी ही है। क्षेत्र में परम्परा के अनुसार दिवाली सप्ताह भर चलती है तथा निगम अथवा प्रशासन द्वारा जिला में अतिरिक्त बसें चलाने का भी दावा किया गया था।
क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा संगड़ाह विकास मंच पदाधिकारियों ने प्रशासन तथा सरकार से क्षेत्र में दिवाली तथा मेला रेणुकाजी के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की अपील की। उधर,परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक रशीद मोहम्मद शेख ने कहा कि, हर बार की तरह इस बार भी दीपावली के रोज़ बाद दोपहर दो बजे से स्टाफ को छुट्टी दी गई। उन्होंने कहा कि, निगम प्रबंधन की तरफ से स्टाफ को मिठाइयां भी बांटी गई।
Recent Comments