News portals- सबकी खबर
उपमण्डल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मालगी में भैया दूज के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रात्रि संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व रामलीला का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रघुबीर तोमर, प्रबंधक प्रयास अकादमी व वाहती विकास युवा मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने पारितोषिक वितरण समारोह के अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस कार्यक्रम में भैया दूज से जुडी मान्यतायों को नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों के बीच प्रस्तुत किया गया।
स्थानीय लोगों में इस कार्यक्रम के प्रति बहुत उत्साह रहता है, सेंकड़ों की संख्या में महिलाएं, युवा, वजुर्ग इस कार्यक्रम में शामिल होकर कलाकारों का हौसला बढ़ाते है, ओर पूरी रात भर कार्यक्रम का भरपूर लुप्त उठाते हैं।
दूर दराज से आए कलाकार नृत्य से लोगों का मन मोहित करते हैं. स्थानीय युवा व वजूर्ग मिलकर रामलीला का मंचन लोगो के सामने पेश करते हैं।
जानकारी के मुताबिक ये उत्सव मनाने की परंपरा लगभग पचास वर्ष से चली आ रही है, जिसे की आज इक्कीसवीं सदी में तीसरी पीढ़ी उसी उल्लास व शालीनता से मना रही हैं।
छोटे छोटे बच्चो के द्वारा पहाड़ी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए, व नाटियों से श्रोताओं का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में प्रयास आकदमी के प्रबंधक रघुबीर तोमर जी, वाहती विकास युवा मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी, रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष भजन चौधरी, मालगी नवयुवक मण्डल के प्रधान राकेश ठाकुर जी, बलिराम शर्मा जी, सचिव ओम प्रकाश, सोमपाल ठाकुर, सुरेन्द्र पाल, लखवीर, अरविंद कुमार, अधिवक्ता अजमेर सिंह, कुलदीप सिंह, जयपाल, गौरव, सोनू, हेमराज सहित सेकंडों लोगों ने भाग लिया।
Recent Comments