News portals – सबकी खबर
डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त आज बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरुवाला के विद्यार्थियों से रूबरू हुए। जिसमें कि विद्यालय के कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं तथा 12वीं के छात्रों ने हिस्सा लिया।
डीएसपी पांवटा साहिब ने शिक्षार्थियों को अनुशासन, नशा, खेलकूद, डिस्कवरेज के विषय में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही एचएएस व आईपीएस बनने का मंत्र बताया। इस मौके पर विद्यार्थियों में उत्साह तथा उमंग दिखाई दी।
पांवटा डीएसपी सोमदत्त ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि नशे जैसी कृति से खुद भी दूर रहें और औरों को भी इससे बचाने का प्रयास करें ।
उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास कोई नशा करता है या नशे की वस्तुओं का व्यापार करता है इसकी सूचना पुलिस को भी दें ताकि स्वच्छ एवं नशा मुक्त समाज के निर्माण में हम सभी सहायक हो सकें ।
आज कल नशे का चर्म बहुत बड़ रहा है जिससे सभी बच्चों को दूर रहना चाहिए ,साथ में बच्चों को नए व्हीकल एक्ट के बारे मे भि बिसतार से जानकारी दी । जैसे बच्चों को बिना हेलमेट मोटरसाइकिल न चलाए , ट्रैफिक नियमों का उलंघन न करे , आदि ऐसे नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई ।
आपको बताते चलें कि इस तरह के उच्च अधिकारियों के शिक्षार्थियों के बीच आने से उन्हें मार्गदर्शन तथा नई ऊर्जा मिलती है। इस मौके पर पुरूवाला स्कूल के अध्यापक अरूण कुमार, महेश कुमार, नरेश कुमार, अरूण ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह चौहान, विशाल कुमार, व चेमेल सिंह उपस्थिति दर्ज की ।
Recent Comments