News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमण्डल संगड़ाह में परिवहन निगम की देवना-थनगा व कूंहट-नाहन बस के गुरुवार को तय समय से क्रमशः 40 मिनट व डेढ़ घंटा देरी से संगड़ाह पंहुचने से छात्रों तथा अन्य यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
यह सुबह दस बजे से पहले पंहुचने वाली देवना-थनगा बस गुरुवार को जहां साढ़े ग्यारह बजे पंहुची, वहीं शाम को पांच बजे पंहुचने वाली कूंहट-नाहन बस पौने छः बजे पंहुची। एचआरटीसी की लोकल बस के दो माह से शाम के दोसड़का रूट पर न जाने से भी सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को हो रही है।
बसों के मुद्दे पर गत वर्ष दो बार संगड़ाह में एचआरटीसी के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के केंद्रीय छात्र परिषद पदाधिकारियों ने निगम के स्टाफ की मनमानी तथा लापरवाही के लिए नाराजगी जताई। बता दे कि, पिछले 11 माह से संगड़ाह में निगम का कोई भी कर्मचारी न होने के चलते यहां बसों के समय व टिकटों के जांच की कोई स्थाई व्यवस्था नहीं है, हालांकि पुलिस के सीसीटीवी कैमरों में इनकी टाइमिंग देखी जा सकती है।
देवना-थनगा बस के परिचालक ने बस के लेट होने का कारण तीन टायर पंक्चर होना बताया, जबकि कूंहट-नाहन बस के ड्राइवर के अनुसार ओवरलोडिंग के चलते बस लेट हुई।
Recent Comments