News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
गिरिपार क्षेत्र के संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव चुनोटी में आजादी के 72 साल से अब तक सड़क न पंहुचने के चलते ग्रामीणों को आए दिन का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत बीमार लोगों को खतरनाक रास्ते से उठाकर सड़क तक पहुंचाने में होती है तथा इस रास्ते पर मरीजों के साथ जाने वालों के भी फिसलने का भी खतरा रहता है। दो दर्जन के करीब परिवारों वाले इस गांव के किसानों को अपनी फसल भी नौ किलोमीटर चढ़ाई वाले रास्ते से उठाकर सड़क तक लानी पड़ती है।
सरकार के हर गांव को सड़क से जोड़ने के दावे इस मौजे में बेमानी साबित हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत निर्माणाधीन बड़ोल-चुनोटी मार्ग का निर्माण कार्य गत वर्ष से बंद होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। पूर्व पंचायत प्रधान जगत सिंह भारद्वाज, पंचायत प्रधान सताहन ,बलबीर सिंह , जगत सिंह भारद्वाज ,राजेन्द्र भारद्वाज, प्रकाश भारद्वाज , केवल राम , बाबू राम, रती राम , पिंकू राम।तथा अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क न होने के कारण उन्हें मरीजो को 8 से 9 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है जो एक रास्ता है वो भी किसी जोखिम से कम नही है ।
उक्त मार्ग के अलावा रास्त से चुनोटी के लिए प्रस्तावित सड़क का निर्माण भी करीब दो दशक से शुरू नहीं हुआ। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दलीप चौहान ने बताया कि, बड़ोल-चुनोटी सड़क का निर्माण कार्य लंबित रखने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि, जल्द काम शुरू न होने की सूरत में इस मार्ग के रि-टेंडर किए जाएंगे।
Recent Comments