News portals-सबकी खबर
रा व मा विद्यालय नघेता ने एक बार फिर छात्रों की राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में अपना परचम लहराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया । न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर से नघेता विद्यालय के डी पी ई मनीष टण्डन ने बात करने पर बताया कि रा व मा विद्यालय जुब्बल में दिनांक 30 से 31 अक्टूबर तक छात्रों की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।
रा व मा विद्यालय नघेता के छात्रों के लोक नृत्य दल ने इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया । लोक नृत्य प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के दस जिलों ने भाग लिया परन्तु नघेता विद्यालय के लोक नृत्य दल ने शानदार पहाड़ी वेश भूषा में सुंदर नाटी , झूरी, रासा, दीपक नृत्य व परा्त का प्रदर्शन कर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । पंडाल में उपस्थित सभी श्रोतागण नघेता विद्यालय के लोक नृत्य को देख कर झूमने पर विवश हो गए ।
नघेता विद्यालय के लोक नृत्य दल में मोहित चौहान, योगेश तोमर, लखन तोमर, हिमांशु शर्मा, अखिल शर्मा, संजय, हिमांशु चौहान, मांशु तोमर, हिमांशु तोमर, गौरव चौहान, सचिन, प्रियांशु पुण्डीर, अभिषेक तोमर, विजय, अभिषेक पुण्डीर, आर्यन धीमान, आकाश और प्रशांत पुण्डीर आदि छात्रों ने शानदार नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दे कर सभी श्रोताओं को नाचने पर विवश कर दिया ।
इस अवसर पर नघेता विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह नेगी ने सभी विजयी छात्रों को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी व कहा जिस प्रकार इन विद्यार्थियों ने अपने इलाके व जिला की लोक संस्कृति को पूरे प्रदेश के समक्ष प्रस्तुत किया व पूरे हिमाचल प्रदेश से आये लोगों ने इस प्रयास को सराहा, वह अपने आप में एक शानदार अनुभूति है । इस प्रकार के गौरव के क्षण प्रदान करने के लिए मैं पूरे स्टाफ सहित इन विजयी छात्रों हार्दिक बधाई देता हूँ । नघेता पंचायत के प्रधान सुरेश शर्मा व एस एम सी प्रधान प्रदीप शर्मा ने इस अवसर पर सभी विजयी छात्रों व नघेता विद्यालय के डी पी ई मनीष टण्डन को बधाई व शुभ कामनाएं दी व आशा जताई कि भविष्य में भी नघेता विद्यालय के विद्यार्थी इसी प्रकार नघेता पंचायत व आँज भोज का नाम पूरे प्रदेश में रौशन करते रहेंगे ।
ज्ञात रहे कि इस से पूर्व भी नघेता विद्यालय के छात्र व छात्राओं का लोक नृत्य दल राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में 14 बार विजेता बनने का गौरव प्राप्त कर चुका है । चार बार राष्ट्रीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुका है व वर्ष 2016 में राष्ट्रीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम व वर्ष 2018 में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुका है। इस अवसर पर नघेता विद्यालय के नरेंद्र नेगी, राजेन्द्र शर्मा, देवानंद तोमर, नरेंद्र चौहान, संजय, नरेश राजेश , कमलेश शर्मा, राम चन्द्र, ईशान, बलवंत कौर, आशा, सुनीता, सुरेखा, अल्का, प्रीतिका ठाकुर, रेखा, राजेश शर्मा व कार्यालय अधीक्षक सूरतो देवी आदि ने सभी विजयी छात्रों को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान की ।
Recent Comments