News portals -सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा बाय पास के निकट बंगरण सडक पर बने खड्डे से लोग परेशान , खासकर दो पहिये और कार चालको को रही सबसे अधिक परेशानी ,कई बार इन बने खड़े से बाल बचे हे दो पहिया वहान चालक , कई समय से इन खड्डों को नही भरने पर लोगो ने लोक निर्माण विभाग से नाराजगी जताई है |
जानकारी के अनुसार उपमंडल पांवटा के बाय पास के निकट महेज दस कदम बगरण मार्ग पर बने बड़े बड़े खड्डों से रोजाना आने जाने वाले लोगो को बड़ी मुशिकल का सामना करना पड़ रहा है | उक्त जगह में बने ये खड्डे लोगो को सिरदर्द बना हुआ है , ख़ास कर दोपहिया वाहनों और छोटी गाडियो को हो रही हे अधिकतर परेशानी | स्थानीय लोग मुकेश चौहान,गुरुशरण,लोकेश ,निशा,कमलेश , रमा, विनीता , निर्जला ,वीरेंदर सिंह , विशाल , मनु चौहान , लखविंदर सिंह , हर्सेवक सिंह , नरेश कुमार , राजेश ठाकुर आदि दर्जनों लोगो ने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया हे की उक्त जगह में बने खड्डों को जल्दी भरा जाए ताकि यहाँ पर रोजाना आने जाने वाले सेकड़ो लोगो के साथ कोई हादसा न हो , बाय पासके निकट महेज दस कदन बागरण मार्ग पर बने यह बड़े खड्डे से बचने के लिए दो पहिया वाहनों और छोटी गाडियों को यंहा देखा जा सकता है |
बता दे की पांवटा बाय पास – बगरण किलोड़ सडक पर रोजाना हजारो की संख्या में वाहनों और लोगो का रोजाना आना जाना रहेता है | उक्त मार्ग पर दर्जनों गाँव आते जिनमे से कुछ पांवटा विस क्षेत्र के भी है | वही गिरिपार क्षेत्र के अंजभोज के लोगो का आना जाना भी इसी मार्ग से होता है |
उधर , लोक निर्माण विभाग के अधिशाशी अभियंता आर के धीमान ने बताया की बाय पास के निकट बने खड्डे को दुरस्त करने की जानकारी पांवटा नगर परिषद् को दे दी , क्यों की सडक के बिच में परिषद् की पुलिया खिसकने से यह खड्डा बना हुआहै , जल्द ही बने खड्डे को ठीक किया जायेगा |
Recent Comments