News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुकाजी के लिए परिवहन निगम द्वारा सात अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। इन बसों के अलावा क्षेत्र में चलने वाली नाहन डीपो की करीब 15 बसों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। जिनमे से त्रिलोकपुर, जामूकोटी व रेणुकाजी के आसपास के कुछ गांवों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई गई है। इनमें से चार बसें अन्य डीपो मंगवाई गई है।
अतिरिक्त बसों में से तीन बसों का भुगतान रेणुकाजी विकास बोर्ड अथवा जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा किया जाएगा। उधर रेणुकाजी के समीपवर्ती उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के लिए मेले के दौरान एक भी अतिरिक्त बस न चलाए जाने तथा लोकल बस के दो दिन से टिकरी रूट पर न जाने के लिए पंचायत उपप्रधान अनिल भारद्वाज तथा स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। परिवहन निगम के संबंधित अधिकारी के अनुसार स्टाफ की कमी के चलते इससे ज्यादा बसों की व्यवस्था नहीं हो सकी। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन रशीद मोहम्मद शेख ने कहा कि, मेले के लिए बाहरी डीपो से चार अतिरिक्त बसें मंगवाएं जाने के अलावा 15 बसों के रूट में मेलार्थियों की सुविधा के मुताबिक बदलाव किया गया हैं। उन्होंने कहा कि, अतिरिक्त बसों में से तीन बसों का भुगतान विकास बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
Recent Comments