News portals- सबकी खबर (सरकाघाट )
हिमाचल प्रदेश के सरकाघाट की गाहर पंचायत में देवता के नाम का भय दिखाकर और 81वर्षीय वृद्ध महिला का मुंह काला करने के केस में बड़ा एक् शन हुआ है। बुजुर्ग के सिर के बाल काटने और जूत्तों की माला पहनाकर देव रथ से आगे गांव में घसीटने के मामले में पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें 16 पुरष ओर 5 महिलाएं है। अभी 1 और आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती हैं। गिरफ्तारी के बाद समाहल गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। गांव से बड़ी संख्या में देवरथ के साथ लोग थाने के घेराव की तैयारी में हैं। जिसे देखते हुए सरकाघाट थाने को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। यह भी बताया जा रहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों को धर्मपुर थाने में शिफ्ट कर दिया गया है।
समाहल में 6 नवम्बर को 81 वर्षीय बुजर्ग विधवा का मुहँ काला किया और उसके बाद उसके बाल काट कर जूतों की माला पहनाकर गांव में घसीटा गया था। महिला पर गांव वालों ने जादू टोना करने के आरोप लगाए थे। मामला गरमाने पर अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उधर ,एस पी चन्दरपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों को स्थानीय अदालत में अग्रिम पूछताछ के लिए लेने का प्रयास किया जाएगा।
Recent Comments