News portals-सबकी खबर (शिमला )
रामपुर बुशहर के अंतर्गत आने वाले खनेरी अस्पताल के समीप एनएच पर भारी भू-स्खलन होने से रविवार को मार्ग बंद रहा । चार जिलों के मध्य स्थित इस अस्पताल के नजदीक हुए भू-स्खलन से मलबा इतना ज्यादा था कि इसकी चपेट में तीन गाडि़यां आकर क्षतिग्रस्त हो गईं, वहीं एनएच भी कई घंटे जाम रहा। सुबह करीब साढ़े आठ बजे के करीब खनेरी अस्पताल के गेट से महज 50 मीटर की दूरी पर यह भू-स्खलन हुआ।
भू-स्खलन में सफेदा के पेड़ भी गिर गए, जिससे सड़क के किनारे खड़ी गाडि़यां दब गई। इतना ही नहीं, इस भू-स्खलन से अस्पताल के भीतर खड़ी गाडि़यों को भी नुकसान पहुंचा। जैसे ही ये भू-स्खलन हुआ सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने वन विभाग और एनएच विभाग को इस बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही एनएच प्राधिकारण की तरफ से जेसीबी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने सड़क को खोलने का कार्य शुरू किया।
इस भू-स्खलन से बिजली की तारें भी टूट गई, जिस कारण आसपास बिजली गुल हो गई। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण सुबह के समय एनएच पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा न होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि अन्य दिनों में भू-स्खलन वाली जगह पर लोगों की आवाजाही भी अधिक रहती है। जानकारी के अनुसार जिस जगह पर भू-स्खलन हुआ वहां पर सीवरेज या पानी का रिसाव हो रहा है। यह ही कारण रहा कि बिना मौसम खराब हुए भू-स्खलन हो गया। उधर ,एनएच प्राधिकारण के अधिशाषी अभियंता पीसी नेगी ने बताया कि एनएच बाधित होने की सूचना मिलते ही मौके पर मशीनें भेज मजदूर लगाए गए और डेढ़ घंटे बाद एनएच को बहाल किया गया। अब मार्ग के दोनों ओर वाहनों की बराबर आवाजाही हो रही है।
Recent Comments