News portals-सबकी खबर(नाहन )
विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने कैरियर एकेडमी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के चम्बा मैदान नाहन में आयोजित एक दिवसीय वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए केरियर एकेडमी स्कूल के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकाग्रता आवश्यक है।
उन्होने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता होते हैं तथा शिक्षकों का नैतिक दायित्व बन जाता है कि वह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मेहनत, ईमानदारी और निःस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें जोकि समाज व राष्ट्र के निर्माण में सच्ची सेवा सिद्ध होगी । उन्होंने कहा कि बच्चें किसी भी राष्ट्र का भविष्य होते है, तथा अध्यापक उस राष्ट्र के निर्माता होते है।
उन्होंने कहा कि वार्षिक समारोह के आयोजन द्वारा मेधावी तथा होनहार छात्रों का उत्साह बढ़ता है तथा अन्य छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को सवारना केवल अध्यापकों का दायित्व ही नहीं है बल्कि समाज तथा अभिभावकों की भी उतनी ही जिम्मेवारी होती है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य विजय चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व उन्हें सम्मानित किया। विद्यालय की प्राधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी जिसमें स्कूल के परिणाम तथा खेल उपलिब्धयों बारे विस्तृत जानकारी दी गई।
इस मौके पर डॉ0 बिंदल ने विभिन्न खेलों में विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, स्कूल चेयरमेन एसएस राठी, प्राधानाचार्य विजय चौहान और स्कूल के अध्यापक उपस्थित थे।
Recent Comments