Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 28, 2024

इन्वेस्टर्स मीट का सबसे बड़ा गिफ्ट नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया को |

News portals- सबकी खबर (शिमला)

हिमाचल में हुए इन्वेस्टर्स मीट का सबसे बड़ा सियासी लाभ नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया को मिला है। विधानसभा उपचुनाव में पसीना बहाने वाले राकेश पठानिया इन्वेस्टर्स मीट के दौरान भी सरकार के अंग-संग रहे। इसका इनाम उन्हें जयराम सरकार के प्रस्तावित मंत्रिमंडल के विस्तार में मिल सकता है। इन्वेस्टर्स मीट की ऊंचाइयों का आसमान सही मायनों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छुआ है। इससे उनका सियासी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक रहा है। यूएई से मुख्यमंत्री ने कूटनीतिक रिश्ते कायम कर लिए हैं। कई दूतावासों को धर्मशाला बुलाकर सीएम ने सरहद पार तक अपने हिमाचल की धाक बनाई है। सीएम को इस मेजबानी का लाभ मिलना स्वभाविक रूप से तय था। इसके अलावा उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर को भी इस आयोजन का राजनीतिक लाभ मिला है। इन्वेस्टर्स मीट के बहाने सीएम के साथ उनके भी कॉरपोरेट व राजनीतिक रिश्ते बने हैं।

हालांकि इस महाआयोजन को भुनाने में नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया सबसे आगे निकल गए हैं। इन्वेस्टर्स मीट के बाद अब किस नेता को इसका इनाम मिलेगा, इस पर चर्चा शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन्वेस्टर्स मीट के तुरंत बाद दिल्ली और पंजाब के दौरे पर निकल गए, जो मंगलवार को भी सिरमौर जिला में होंगे। उनके लौटने के बाद इन सियासी मामलों में तेजी आनी तय है। कुछ और नेता भी इन्वेस्टर्स मीट के बहाने सरकार के सामने आए हैं। इस मीट में एक बड़ा अवसर धर्मशाला के नए विधायक विशाल नैहरिया को भी मिला, जिनकी पीठ भी थपथपाई गई है। उनके क्षेत्र में यह आयोजन हुआ, जिसके बहाने उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हुई। युवा होने के नाते मोदी ने उन्हें सराहा और इन्वेस्टर्स मीट में इस युवा विधायक को अच्छा मौका वहां मिला, जिससे आने वाले समय में उन्हें भी तवज्जो मिलेगी। मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि इन्वेस्टर्स मीट के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और इसमें फेरबदल भी संभव है, इसलिए कुर्सी के लिए लालायित नेता अब इंतजार में बैठ गए हैं। देखना यह है कि किस नेता को अब सरकार इनाम देती है।

कई अधिकारी भी सीएम की गुड बुक में

अधिकारियों को भी सरकार इसका इनाम जरूर देगी और ऐसे कई अधिकारी सीएम की गुड बुक में आ गए हैं। इन्वेस्टर्स मीट में लगभग सभी अधिकारियों ने अपना बेहतरीन काम करने की कोशिश की है, जिसके चलते उन्हें इनाम मिलना तय है। खासकर राकेश पठानिया इस शो में सीएम के साथ खुलकर रहे, क्योंकि विपिन परमार भी अपने निजी कारणों से व्यस्त थे और किशन कपूर भी सांसद बनने के नाते ज्यादा सामने नहीं आ सके। ऐसे में राकेश पठानिया ने सीएम का पूरा साथ दिया। अब उनके लिए इंतजार की घडि़यां छोटी होती हैं या फिर लंबी रहेंगी, यह समय बताएगा।

Read Previous

अंतरराष्ट्रीय मेला श्रीरेणुका जी में पाहाडी संस्कृत को मजबूत करने में भी अहम भूमिका- जयराम ठाकुर

Read Next

आनी में खाई में गिरा टिप्पर, चालक की मौत।

error: Content is protected !!