News portals -सबकी खबर (नाहन )
विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांवटा साहिब क्षेत्र के नौ पंचायतों में कोलर, हरिपुरखोल, धौलाकुआ,ं रामपुर-बंजारन, माजरा, मिश्रवाला, परद्वुनी, सेन वाला, पलहोडी के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में की।
इस बैठक में उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से इन पंचायतों में लगभग 24 करोड़ की लागत से नए सड़को के निर्माण, टायरिंग, जल निकासी के कार्य शामिल है। इसके अतंर्गत जामिनीवाल से बोदवाल वाया रिहाली बस्ती से परदूनी तक तीन करोड़ 64 लाख व्यय किए जाएंगे व सुखी खाला से माजरा, बातापुल, मटकमाजरी, फतेहपुर, पिपली वाया मिश्रवाला से मालियों तक तीन करोड़ 87 लाख, धौलाकुआं, लबानाबस्ती से बेलवाली, गढ़वाला, सुधावाली, गुर्जरबस्ती तक तीन करोड़ एक लाख कि लागत से, ग्राम पंचायत मिश्रवाला के ट्यूबवेल से पीपलीवाला वाया हरिजन बस्ती, लोहार बस्ती ,बहाती बस्ती तक 12 करोड़ 83 लाख, बॉउडी वाला से कोलर संपर्क मार्ग दस लाख की लागत से, बहरामपुर से सलामतपुर जंगल तक ग्राम पंचायत सैनवाला मुबारकपुर तक 10 लाख की लागत से और टोकियो हरिजन बस्ती से ग्राम पंचायत सेंनवाला मुबारकपुर में सम्पर्क मार्ग के लिए 10 लाख की लागत से सड़को का निर्माण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के माध्यम से पिछले दो वर्षों से भी कम कार्यकाल में इन नौ पंचायतों में निर्बाध विद्युत उपलब्ध कराने के लिए 25 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, जिनमें दोईवाला, धौलाकुंआ मंे 6 लाख 87 हजार की लागत से 100 केवीए, टोकियों-धौलाकुआं में पांच लाख 55 हजार की लागत से, सैनवाला-धौलाकुआं में सात लाख 70 हजार, सैनवाला धौला कुआं सिंगल फेस को 3 फेस में बदलने के लिए 22 हजार से, बेहडी वाला में सात लाख से 100 केवीए, बारापुर-धौलाकुआं में सिंगल फेस से 3 फेस में बदलने के 21 हजार 500 की लागत से, रामपुर-धौला कुआं में सिंगल फेस से तीन फेस, भारापुर-धौलाकुआं में 250 केवीए, धोद्वा घाट मंदिर -धौलाकुआं में तीन लाख 77 हजार की लागत से, रनपत-धौलाकुंआं में 100 केवीए, खारी- धौलाकुआं में सात लाख 63 हजार की लागत से 63 केवीए, धौलाकुंआ में 63 केवीए, सुधावाला-धौलाकुंआ मंे 25 केवीए, नौगढ़ में 63 केवीए, क्यारदा-
माजरा में 4 लाख 15 हजार की लागत से, मिश्रवाला ट्यूबवेल के लिए सात लाख 24 हजार से 100 केवीए, मिश्रावाला- धौला कुआं में 63 केवीए, धौला कुआ- मिश्रवाला में 100 केवीए, जोहड़ोवाला-धौलाकुआं में 100 केवीए, फतेहपुर- धौला कुआं में 63 केवीए को 100 केवीए में बदलने के लिए, आईपीएच कॉलोनी माजरा में 25 केवीए के स्थान पर 63 केवीए, सुखचैनपुर-धौलाकुआं में दस लाख की लागत से 63 केवीए के स्थान पर 100 केवीए, छाटों वाला- धौला कुआं में एक लाख पचास हजार की लागत से 100 केवीए के स्थान पर 250 केवीए, खादर -धौला कुआं में चार लाख 87 हजार और सुखचैनपुर- धौलाकुआं में सबस्टेशनों में एक लाख दस हजार की लागत से 100केवीए के नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए है।
इस अवसर पर उन्होंने उनके विभागों से संबंधित विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर एसडीएम पावंटा साहिब एल0आर0 वर्मा, विकास खंड अधिकारी पांवटा साहिब गौरव धीमान, लोक निर्माण विभाग, विद्युत बोर्ड, आईपीएच के अधीशाषी अभियन्ता और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Recent Comments