News portals -सबकी खबर (चंडीगढ़)
पंजाब के खेल और युवा सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने श्रीगुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित विश्व कबड्डी कप पहली दिसंबर से दस दिसंबर तक करवाने का ऐलान किया है। स्थानीय पंजाब भवन में विभिन्न जिलों के डिप्टी कमिश्नरों और खेल विभाग के सीनियर अधिकारी की एक उच्च स्तरीय मीटिंग के दौरान खेल मंत्री ने इस टूर्नामेंट को यादगार और प्रभावशाली बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने इस संबंध में कोई भी ढील न बरतने के लिए कहते हुए सभी प्रबंध टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही पूरा करने को यकीनी बनाने के लिए कहा है। मंत्री ने बताया कि इस विश्व कबड्डी कप का उद्घाटन पहली दिसंबर को गुरू नानक स्टेडियम सुल्तानपुर लोधी में होगा और इस दिन चार कबड्डी मैच खेले जाएंगे। इसी तरह ही इस टूर्नामेंट का समापन समारोह शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम डेरा बाबा नानक में होगा और इस दिन फाइनल मैच के अलावा तीसरे और चौथे स्थान के लिए मैच होगा। इसके अलावा दो मैच गुरू नानक स्टेडियम अमृतसरए दो शहीद भगत सिंह स्टेडियम फिरोजपुर, दो स्पोर्ट्स स्टेडियम बठिंडा, दो स्पोर्ट्स स्टेडियम वाईपीएस पटियाला और सेमीफाइनल चरण गंगा स्पोर्ट्स स्टेडियम श्री आनंदपुर साहिब में होंगे।
राणा सोढी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में नौ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, कीनिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और कैनेडा शामिल हैं। पकिस्तान और कैनेडा को छोडक़र सभी टीमों को भारत सरकार द्वारा एनओसी मिल गया है और अन्य दो देशों के लिए एनओसी का इंतजार किया जा रहा है।
Recent Comments