News portals-सबकी खबर
शनिवार राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पांवटा प्रेस क्लब द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। राजकीय महाविद्यालय नाहन प्रोफेसर डॉ अवधेश कुमार यादव ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।
कार्यक्रम में एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।
यह कार्यक्रम पांवटा साहिब के यमुना होटल सभागार में पत्रकारिता के नए आयाम विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने कहा कि वर्तमान में मीडिया की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। ऐसे में पत्रकारों को अधिक सजग होकर काम करना होगा।
इस मोके पर मुख्य वक्ता डॉ अवधेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा
हमारे देश में हर वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। 16 नवंबर 1966 से भारतीय प्रेस परिषद ने अपना विधिवत कार्य करना शुरू किया था तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश में आम लोगों को प्रेस के बारे में जागरूक करना व उनको प्रेस के नजदीक लाना है। आज 21वीं सदी में पहले के मुकाबले लोगों में अधिक जागरूकता बढ़ी है। इस कारण देश में प्रेस का भी महत्व बढ़ा है।
डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि पहले की तुलना में आज हमारे देश में विभिन्न भाषाओं में निकलने वाले समाचार पत्रों, विभिन्न टीवी चैनलों व इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइटों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। यह इस बात का संकेत है कि आज देश में मीडिया के प्रति लोगों में जागरूकता तेजी से बढ़ रही है।
डॉ अवधेश कुमार यादव ने कहा की पत्रकारिता का परिवेश तेजी से बदल रहा है। बात प्रिंट मीडिया से बढ़कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक सीमित नहीं रही है। बल्कि वेब मीडिया तक पहुंच गई है ऐसे में हर पल हर क्षण सूचनाओं की बरसात हो रही है।
उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कई घटनाक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि पुलिस-प्रेस, पत्रकार-राजनीतिज्ञ के संबंधों में संतुलन कायम कर ही पत्रकारिता को निष्पक्ष व निष्कलंक रखा जा सकता है। इस दौरान पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी ने कहा कि लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे पत्रकारिता में बढ़ती चुनौतियों को लेकर विमर्श का आयोजन किया जाए। ताकी पत्रकार अपने कर्तव्यों का वहन और अधिक बेहतर ढंग से कर सकें।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एनएम रमोल, भजन चौधरी, सुरेश तोमर, ज्ञान प्रकाश, अशोक बहुता, धीरज चोपड़ा, आदेश शर्मा, गुरुदत्त चौहान, अमित रमोल, संजीव नागपाल, पंकज भटनागर, अच्छर तेजवान, अश्वनी राय व प्रद्युम्न सिंह आदि मौजूद रहे।
Recent Comments