Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

भवाई पंचायत में गरीब परिवार व दो बेटे दिव्यांग होने पर भी BPL सूची से बाहर का वीडियो वरायल।

News portals-सबकी खबर(सँगड़ाह)


ये हाल है हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के विकास खण्ड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली भवाई पंचायत का एक वीडियो वरायल हुआ है । जिसमे एक गरीब परिवार जिसके पास ना तो अच्छा मकान रहने के लिए, न बिजली की सुविधा ना कोई पानी की सुविधा सरकार द्वारा गरीब परिवार को जो सुविधा दी जाती है उनमें से एक भी सुविधा उक्त परिवार को को नहीं दी जा रही है । ऐसा वायरल वीडियो में बोला जा रहा है । व्यक्ति द्वारा बनाई गई वीडियो में कहा जा रहा है कि इस पंचायत का ये सिर्फ एक नमूना है, और भी बहुत से ऐसे गरीब लोग है जिन्हें BPL की सूचि से बहार रखा है । गरीबी रेखा में आने वाला व्यक्ति जिसको नाम हिरा सिंह पुत्र कांशी राम गाँव व डाकखाना भवाई, वीडियो में बताया जा रहा है कि इनके पास न तो बुनियादी सुबिधाये है जैसे घर, बिजली, पानी, राशन, इत्यादि, परंतु फिर भी पंचायत द्वारा इन्हें BPL की सूचि से बाहर रखा है, जबकि ये कई बार ग्राम पंचायत के प्रधान और सदस्यों से न्याय की गुहार लगा चुके है ।उक्त व्यक्ति के पास दो बेटे भी है, जिनका नाम विशाल और दिशांत जो की मानसिक रूप से पीड़ित है। ये दोनों बच्चे ही दिमागी रूप से विकलांग है। जिनमे से ( एक 70% और एक 100% disability) और स्वयं ये काम करने के योग्य नहीं है। क्योंकि ये कई प्रकार के रोगों से ग्रसित रहते है, और पूरे परिवार की पालन-पोषण की जिम्मेदारी इन पर है। उक्त व्यक्ति बक मकान की हालत इतना खस्ता है कि कई बार इनके घर की छत भी उंड चुकी है, फिर भी किसी को इन पर दया नहीं आई, और आज तक पंचायत का कोई भी व्यक्ति पंचायत प्रधान या सदस्य इनकी सुध लेने नहीं आया, और ना ही कभी इनकी कोई सहायता की गई ।पंचायत में सारकार द्वारा चलाई गई किसी भी योजना जैसे मुफ्त गैस कनेक्शन, मुफ्त बिजली सुबिधा इत्यादि किसी भी योजना का लाभ उक्त व्यक्ति को नहीं दिया गया।

बता दे कि पंचायत के कुछ लोगो का कहने है कि भवाई पंचायत में ऐसे-ऐसे लोग BPL की सूचि में है, जिनके पास अपनी JCB, TIPPER और XUV जैसी गाड़िया ही नहीं बल्कि गाँव और शहरों मे अपने आलिशान मकान है। जिसकी जानकारी हमने RTI से मांगी है, परंतु इन लोगों की पहचान बड़े अधिकारियों और नेताओं से होने के कारण आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ऐसे में आखिर लोग कैसे समाज में रहते है, जहाँ न बोलने की आजादी है न कुछ सही करने की, कुछ लोग सरकार की बनाई नीति-और-न्याय की अवहेलना कर रहे है ।

उधर , भवाई पंचायत की प्रधान सन्तोष चौहान ने बताया कि हिरा सिंह को कई बार सम्पर्क किया गया कि पंचायत में मीटिंग में आने है,परन्तु व्यक्ति मजदूरी के लिए कही बाहर जाता है जिसके कारण उक्त व्यक्ति को BPL सूची में अभी तक नही हो पाया । वही प्रधान ने बताया कि जिन व्यक्ति पर आरोप लागए है उन व्यक्ति को 2018 में BPL सूची में हटा दिया था ।

वही न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा संघड़ाह बीडीओ से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क न हो पाया ।

Read Previous

संगड़ाह में UCO व HP सहकारी Bank एटीएम पर ताले लगने से लोग दुःखी ।

Read Next

प्रधानमंत्री संसद के कल से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए |

error: Content is protected !!