News portals-सबकी खबर (शिल्लाई)
VLP वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत शिल्ला के अंतर्गत आने वाले ग्राम चदेऊ में आयोजित किया गया| कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य सरकारी बैंक की शाखा कफोटा व नाबार्ड के सौजन्य से एक दिवसीय जागरूक अभियान किया गया ।
इस वितीय साक्षरता शिविर में राज्य सरकारी बैंक की शाखा कफोटा के प्रबंधक रविंदर कौशल की अध्यक्षता में यह शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में गांव के सभी प्रबधक जनों और महिलाओ ने भाग लिया |
इस शिविर में स्वय सहयता समूह कोइलू महाराज जी,SHG शिव शंकर और गोगा महाराज स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधियो ने भाग लिया । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शाखा प्रबंधक रवि दत्त कौशल ने उपस्थित लगभग 50 लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें विशेष लघु बचत योजना, जमा खाता योजना, जीवन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना,आदि योजनाओं से लोगो को अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के कर्मचारी मामचंद शर्मा एवं अमित भारद्वाज ने भी उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा एटीएम ओटीपी और एटीएम पिन की गोपनीय और इत्यादि जानकारी ।
Recent Comments