News portals- सबकी खबर (संगड़ाह)
कई अरसे से संगड़ाह क्षेत्र वासियों की बस सुविधा को लेकर प्रदेश सरकार से गुहार लगाई जा रही है लेकिन अभी तक समस्या का निवारण नही हो पाया है |ऐसे में संगड़ाह के लिए नौहराधार से आने वाली एक बस के दो दिन से रूट पर न आने तथा दूसरी के ओवरलोडिंग के चलते यात्रियों के लिए न रुकने से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बता दे कि रविवार से निजी बस नौहराधार-संगड़ाह-नाहन रूट पर नहीं जा रही है, जिसका कारण उक्त बस के मुरम्मत के लिए भेजा जाना बताया जा रहा है। रविवार को निजी बस न आने तथा एचआरटीसी की देवना-थनगा के आधा घंटा लेट होने से पटवारी परीक्षा देने आए तीन दर्जन के करीब अभ्यार्थियों को टैक्सी अथवा प्राइवेट गाड़ियां हायर कर संगड़ाह पंहुचना पड़ा। क्षेत्र वासियों की इस समस्या को लेकर कफिस समय से प्रदेश सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही जिसके चलते क्षेत्र लोगो में काफी रोष भी है |
वहीं सोमवार को दूसरे दिन भी देवना-थनगा बस ओवरलोडिंग के चलते पालर के बाद नहीं रुकी, जिसके चलते गांव डुंगी, भावन, कड़ियाना व कशलोग आदि के यात्रियों को कईं गुना ज्यादा किराया देकर टैक्सी हायर करनी पड़ी तथा कुछ लोग पैदल चलकर भी संगड़ाह पंहुचे। उक्त रूट पर दोनों दिन बिना टैक्सी परमिट के वाहनों तथा पिक-अप जैसी मालवाहक गाड़ियों में भी ओवरलोडिंग देखी गई।
गोरतलब हो कि करीब 80000 की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में निगम की मात्र डेढ़ दर्जन के करीब बसें चलती है तथा निजी बसों की संख्या भी लगभग इतनी ही है। देवना-थनगा बस के चालक-परिचालकों के अनुसार सोमवार को उक्त बस के पालर पंहुचने तक इसमें 80 के करीब यात्री मौजूद थे, जिसके चलते डुंगी व इसके बाद के स्टोपेज पर उक्त बस नहीं रोकी जा सकी। उन्होंने कहा कि, इससे पूर्व रविवार को टायर पंक्चर होने के चलते बस आधा घंटा लेट हुई।
Recent Comments