News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में ई रिक्शा के लिए सरकार शीघ्र बनाएगी पॉलसी । फिलहाल ई-रिक्शा नहीं चलेंगे आरटीओ सिरमौर ने साफ कर दिया है कि बिना पॉलिसी तय हुए शहर की सडकों पर ई-रिक्शा नहीं दौड़ेगी । बंद करने के बाद भी चल रहे एक दर्जन ई रिक्शा को लिया कब्जे में ।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में बिना पॉलिसी तय किए ई-रिक्शा सड़को पर नही दौड़ेगी । अवैध रूप से चलने वाले मानकों के ई-रिक्शा चलाए जाने से लोगों की जान खतरा हो सकता है ।गौरतलब हो कि पांवटा शहर में 500 से अधिक ई- रिक्शा चल रहे थे जिनमें से बाहरी राज्यों के 400 से अधिक ई रिक्शा सड़को पर दौड़ रही है | जिसके कारण शहर में अधिक अपराध भी बढ़ रहा था।मंगलवार को बिना अनुमति के ई-रिक्शा चलाए जाने के कारण 1 दर्जन से अधिक सड़क पर दौड़ रहे ई-रिक्शा को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार पांवटा शहर में ई-रिक्शा चलाने के लिए अधिकारियों पर अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है । जबकि इन ई-रिक्शा की ना तो कोई रजिस्ट्रेशन है ना चालक लाइसेंस और ना ही इंश्योरेंस ऐसे में चालक के साथ-साथ सवारियों की भी जान सड़क पर हमेशा खतरे में रहती है ।वही दूसरी और ई-रिक्शा के अध्यक्ष नवाब ने बताया कि उनका प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक चौधरी सुखराम के साथ परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से मिले हैं जिन्होंने डायरेक्टर परिवहन हिमाचल प्रदेश को ई-रिक्शा को लेकर जल्द से जल्द पॉलिसी तैयार करने के लिए कहा है ।
वही पांवटा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि 1 दर्जन से अधिक अवैध तरीके से चल रहे ई-रिक्शा को पुलिस थाने पहुंचाया गया है।
उधर, आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने कहा कि जल्द से जल्द पॉलिसी तैयार कर ई-रिक्शा की रजिस्ट्रेशन और अन्य अधिनियम के तहत शुरू किए जाएंगे लेकिन तब तक ई-रिक्शा चलाए जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
Recent Comments