News portals-सबकी खबर (शिमला )
विवादों के घेरे में आई पटवारी भर्ती की लिखित परीक्षा के तीन सवाल रद्द कर दिए गए हैं। अंसर-की जारी होने के बाद तीन सवाल गलत होने की पुष्टि हुई है। इस आधार पर राजस्व विभाग ने परीक्षा के अंक 100 से घटाकर 97 कर दिए हैं। इसी बीच, राजस्व विभाग ने यह संकेत भी दिए हैं कि संपन्न हुई परीक्षा में और त्रुटियां पाई गईर्ं तो परीक्षा के अंक और कम हो सकते हैं। अलबत्ता यह स्पष्ट हुआ है कि पटवारी परीक्षा रद्द नहीं होगी।
इस परीक्षा को लेकर मचे घमासान के बीच मंगलवार को अंसर-की विभागीय वेबसाइट पर डाल दी गई है, जिससे अभ्यर्थी अपने सवालों का जवाब ढूंढ सकते हैं। इस अंसर-की के जारी होने के बाद कुछ सवाल गलत होने का दावा जताया जा रहा है और इसे लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। विभाग ने तीन सवाल गलत माने हैं, परंतु यह भी साफ कर दिया है कि यदि कोई सवाल गलत है या फिर उसका उत्तर गलत दर्शाया गया है तो ऐसी स्थिति में उसके नंबर नहीं जुड़ेंगे। यानी 100 नंबरों का पेपर फिर उसी हिसाब से कम कर दिया जाएगा, यह विकल्प विभाग के पास है। इसमें तीन नंबर उसने पहले ही कम कर दिए हैं, जिसके बाद पेपर 97 अंकों का ही काउंट होगा।
साफ है कि सरकार राज्य में पटवारी की भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं कर रही है। वही खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यह बोल चुके हैं कि यह परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी। इस परीक्षा के दौरान प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों में अफरातफरी का माहौल बन गया था और अभ्यर्थियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी थीं। कई जगहों पर रोल-नंबर मेल नहीं खा रहे थे तो कइयों को एक जैसे ही रोल नंबर दे दिए गए थे। यही नहीं, अनेकपरीक्षा केंद्रों को लेकर भी असमंजस था, जिस कारण कई लोग एग्जाम देने से वंचित रह गए थे। इन कारणों से प्रदेश में पटवारी परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग उठ रही थी, लेकिन सरकार ने इससे इनकार कर दिया है।
परीक्षा केंद्रों में अफरातफरी के माहौल को गंभीरता से नहीं लिया गया है। दावा किया जा रहा है कि पटवारी परीक्षा में हिंदी संभाग में सवाल नंबर 12 का अंसर की में जवाब गलत बताया गया है, वहीं सवाल नंबर 15, सवाल नंबर 18, सवाल नंबर 21 तथा गणित के संभाग में सवाल नंबर 64 व सवाल नंबर 67 के जवाबों को लेकर भी प्रश्नचिन्ह लगा है। इन परिस्थितियों में राजस्व महकमे को ध्यान देना ही होगा।पटवारी परीक्षा में तीन सवाल गलत पाए गए हैं, जिनके नंबर कट कर दिए गए हैं। पूरे पेपर की पड़ताल करवाई जा रही है। यदि और सवाल गलत हुए तो विभाग के पास विकल्प है। मेरिट में इसकी कोई अड़चन नहीं आएगी
Recent Comments