News portals-सबकी खबर (कफोटा)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में उच्च शिक्षा उप निदेशक दिलवर सिंह की अध्यक्षता में कफोटा खण्ड के अन्तर्गत आने वाले वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों व उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्यों तथा मुख्याध्यापकों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में शिक्षा जगत व विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई, साथ ही विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की गई।
उप निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा जिला सिरमौर में की गई यह सराहनीय पहल है, जिसके तहत अलग-अलग केन्द्र में पड़ने वाले खण्डों में आस पास के विद्यालयों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापकों को बुलाकर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर वहीं पर निराकरण करने का प्रयास भी किया जा रहा है। इस बैठक के बाद विभिन्न विद्यालयों में काम कर रहे जलवाहकों का खण्ड स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल भी ओम प्रकाश की अध्यक्षता व हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष विजय कंवर के संरक्षण में उप निदेशक उच्च शिक्षा से अपनी समस्याओं को लेकर मिला।प्रतिनिधिमण्डल ने शाॅल भेंटकर उच्च शिक्षा निदेशक को सम्मानित किया तथा अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष व जिला सिरमौर के जिला महामंत्री विजय कंवर ने उप निदेशक उच्च शिक्षा को दिसंबर माह में आयोजित होने वाले जिला अधिवेशन में भाग लेने का निमन्त्रण भी दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।इस अवसर पर 13 वरिष्ठ व उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक उपस्थित रहे।
बैठक में रा व मा वि कफोटा के प्रधानाचार्य वाई एम अग्निहोत्री, कमरऊ के प्रधानाचार्य व हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अंकेक्षक मोही राम चौहान, रतन चौहान,ज्ञान चौधरी तथा उपनिदेशक कार्यालय से अधीक्षक कामरज,सुनील आदि ने बैठक में विशेष रूप से भाग लिया।
Recent Comments