News portals: सबकी ख़बर
शिवसेना के अरमानों पर शनिवार सुबह पानी फिर गया। बीजेपी व एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने फडणवीस को दोबारा सीएम बनने पर बधाई दी।
शनिवार सुबह महाराष्ट की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। सुबह बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली। महराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई। एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है।
शपथ लेने के बाद फिर से सीएम बने देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने तो स्पष्ट जनादेश देकर अपना काम बखूबी किया था। लेकिन गठबंधन कर साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार दिया। दूसरी जगह गठबंधन बनाने का प्रयास किया। महाराष्ट्र को स्थिर शासन देने की जरूरत थी। महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का फैसला करने के लिए एनसीपी अजित पवार के साथ मिलकर मजबूत सरकार बनाने को सहमति बनी।
*स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया: अजित पवार*
उप मुख्यमंत्री बने अजित पवार ने कहा कि परिणाम दिन से अब तक कोई भी सरकार सरकार बनाने में सक्षम नहीं थी। महाराष्ट्र में किसान से जुड़े मुद्दों सहित कई समस्याये है।हमने एक स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया है।
*पीएम ने नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार को दी बधाई*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र का दोबारा सीएम बनने पर देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है। पीएम ने देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Recent Comments