News Portals-सबकी खबर (रेणुका जी)
हिमालयन अवेकनिंग सोसाइटी नाहन द्वारा ग्राम पंचायत ददाहू में राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 14 से 27 नवंबर तक शॉल, टाट- पट्टी व,दरी बुनाई प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में निलय डी कपूर मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड ने भाग लिया। उन्होंने महिलाओ द्वारा तैयार किए उत्पाद का निरिक्षण किया। इस शिविर में प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ददाहू व् यूको बैंक ददाहू के प्रबंधकों ने भी भाग लिया।
इस प्रशिक्षण शिविर में महिला स्वयं सहायता समूह चूली डूंगी खैना गांव के दुर्गा लक्ष्मी शाक्षी स्वयं सहायता समूह की 35 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। हिमालयन अवेकनिंग सोसाइटी के सचिव वीरेंदर कपूर द्वारा इस प्रशिक्षण के आयोजन को लेकर विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त सतपाल मान पंचायत प्रधान अमर सिंह सोसाइटी के पदाधिकारी रेनू सहित प्रशिक्षक तारा देवी ने भी भाग लिया। बलिंदर शास्त्री द्वारा मुख्यातिथि व सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया गया। इसकी जानकारी हिमालयन अवेकनिंग सोसाइटी के सचिव वीरेंदर कपूर द्वारा दी गई है।
Recent Comments