News portals – सबकी खबर (पांवटा साहिब)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहालगढ़ में नशा निवारण दिवस मनाया गया । स्कूल प्रधानाचार्य भगत राम चौहान ने छात्र-छात्राओं को नशा-निवारण के प्रति संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नशा एक धीमी गति का जहर है जो धीरे धीरे शरीर ही नही बल्कि परिवार को भी नष्ट कर देता है । उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति के लिए आज के नौजवानों को नशे के खिलाफ व्यापक पैमाने पर प्रचार करना चाहिए तथा सरकार भी इसे दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार से योजनाओं को कार्यन्वित कर रही है । छात्रों ने नशे के दुष्प्रभाव पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
विद्यालय के कल्पना, विवेकानन्द, लक्ष्मी बाई एवम टेगौर सदन के छात्रों ने इस अवसर पर नशे पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की । विभिन्न प्रकार के नशे के खिलाफ बेनर व स्लोगन के माध्यम से छात्रों ने विद्यालय से गुरुद्वारा साहिब तक अंजना कुमारी व संजय शर्मा प्रवक्ता के नेतृत्व में रैली भी निकाली ।
इस अवसर पर वीना कोठियाल , चन्द्र मोहिनी, चमन लाल, सीता देवी, सुनीता शर्मा, धनवीर चौहान, सलीम मलिक,नीता देवी, कश्मीरी लाल, राधेश्याम, यशपाल, सुरेंद्र ठाकुर,चंद्रेश सिपहिया मधुबाला,मनजिंदर कौर, अंशु गुप्ता, हरप्रीत सिंह सहित विद्यालय अधीक्षक रविन्द्र सिंह जग्गी, उर्मिला इत्यादि सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।
Recent Comments