News portals-सबकी खबर(चंबा)
चंबा में वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित मंडल पेड़ के 47 टुकड़ों के साथ नेपाली मूल के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी जंगल से अवैध रूप से मंडल के पेड़ों को टुकड़ों में काटकर जिला से बाहर ले जा रहे थे, लेकिन ये लोग वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए।
जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी कुलदीप कालिया की अगवाई में वनरक्षक हितेश्वर सिंह दीपक गुरंग व एमपीडबल्यू शालिनी की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान वन विभाग की टीम को नेपाली मूल के तीन लोगों के मंडल की लकड़ी संग जिला से बाहर भागने की फिराक की सूचना मिली। वन विभाग की टीम ने तीनों आरोपी भरमौर चौक पर बस से दबोच लिए। आरंभिक जांच में पता चला है कि एहलमी जंगल से यह लकड़ी काटी गई है।
अब चंबा से वन विभाग की टीम एहलमी जंगल में जाकर इस बात का पता लगाएगी कि नेपालियों ने मंडल के कितने पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई है। टीम की जांच के बाद ही कटे हुए पेड़ों की संख्या का खुलासा होगा। उधर, वन मंडलाधिकारी निशांत मंढोत्रा ने बताया कि मंडल पेड़ की लकड़ी के 47 टुकड़ों के साथ तीन लोगों को पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
Recent Comments