News portals-सबकी खबर (हमीरपुर )
पिछले दिनों वायरल हुए पत्र की जांच किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि कार्रवाई पत्र को वायरल करने वाले के खिलाफ की जा रही है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। यह विषय किसी नेता का नहीं, बल्कि उस व्यक्ति का है, जिसने इस तरह से सोशल मीडिया में पत्र को वायरल किया, जिससे सरकार की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया। जांच हो रही है और धीरे-धीरे चीजें सामने आ रही हैं।
पुलिस भी मामले की जांच कर रही है, जो कुछ भी होगा वह सामने आ जाएगा, मामला संगठन और हाइकमान तक पहुंच गया है। यह कहना था मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का | जयराम शनिवार को दिल्ली से हमीरपुर पहुंचे तो हेलिकाप्टर से उतरने के बाद पत्रकारों ने उनसे बातचीत की। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम ने कहा कि केंद्रीय नेताओं से बात हुई है और वस्तुस्थिति स्पष्ट करवाई है।
इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नई दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ जो उनकी मुलाकात हुई वह बहुत सकारात्मक रही है। सभी को हिमाचल के हितों पर हर पहलू से अवगत करावाया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के कुछ प्रोजेक्ट चाहे रेलवे का मसला और एनएच का हो या फिर अन्य प्रोजेक्ट जो केंद्र में लंबित पड़े हैं, उन्हें शुरू करवाने के लिए दिल्ली में संबंधित मंत्रियों से बातचीत की है और उन्होंने बड़ा ही पॉजिटिव रिस्पांस दिया है।
Recent Comments