News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
संगड़ाह में जमा दो विद्यालय लुधियाना के छात्रों द्वारा शुक्रवार को स्कूल परिसर व साथ लगते गांव अंधेरी से प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्थानीय दुकानदारों तथा आम लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने तथा प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में सहयोग करने की अपील की। विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान अलग-अलग दिन छात्रों द्वारा स्कूल परिसर में समाज सेवा संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
सात दिन चलने वाले इस आवासीय शिविर का समापन आगामी 25 नवंबर को होगा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि, शिविर के दौरान आयोजित होने वाले शैक्षणिक सत्रों में अलग-अलग दिन विभिन्न विभागों तथा संस्थानों से मूल स्रोत व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
Recent Comments