News portals-सबकी खबर (किन्नौर)
बैंक लूटने का प्रयास के दौरान पुलिस ने दो व्यक्ति हिरासत में लिया है । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का एटीएम (ATM) काटते हुए पुलिस ने आईटीबीपी (ITBP) के कांस्टेबल और उसके साथी को गिरफ्तार किया है । मामला हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले का यह मामला है. दोनों आरोपियों को पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी|
गौरतलब हो कि किन्नौर के पूह खंड के मूंरग में शनिवार देर रात एक बजे के करीब आईटीबीपी के कांस्टेबल और उसके साथी एसबीआई का एटीएम (ATM) काट रहे थे। इस दौरान पास की दुकानों में सोए दुकानदारों ने कटर की आवाज सुनी तो बैंक मैनेजर और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके से ऑक्सीजन गैस, एलपीजी सिलिंडर, चाकू, वायर कटर, गैस कटर और पेचकस बरामद किया है।
आरोपी कांस्टेबल संदीप कुमार (26) आईटीबीपी की 19वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में मूरंग कैंप में कार्यरत है। पुलिस ने आईटीबीपी को मामले की सूचना दे दी है । संदीप राजस्थान के सीकर का है जबकि इसका साथी घनश्याम (21) अलवर का रहने वाला है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि इनका किसी चोर गिरोह से संबंध तो नहीं है। पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात ये दोनों एटीएम को काट रहे थे। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी ।
मैनेजर ने ग्रामीणों के सहयोग से एटीएम का शटर बंद कर दिया । हालांकि, अंदर से दोनों गोली मारने की धमकी देते रहे, लेकिन पुलिस को बुला लिया गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी की अगुवाई में पहुंची टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया
Recent Comments