News portals-सबकी खबर (सतौंन)
भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह स्वच्छता पखवाड़ा 16 नवम्बर से शुरू किया गया है, जो कि 30 नवम्बर तक चलेगा। बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत क्षेत्र की जय सिंह ठाकुर एंड संस की बल्दवा खान में मनाया गया।
जिसमें भारतीय खान ब्यूरो देहरादून से भूवैज्ञानिक शैलेन्द्र सकलानी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान खान के कामगारों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। वही खान के प्रबन्धक ने बताया कि उनकी खान को प्लास्टिक मुक्त बनाया गया है।जिसमे रोजाना कामगारों को स्वछता का पाठ पढ़ाया जाता है। खान के कामगारों को बताया गया कि अपने घर से स्वच्छता मिशन की शुरुवात करें। उसके बाद अपनी कर्मस्थली को स्वच्छ रखें। कामगारों को स्वच्छता को अपनानें ओर नशें को त्यागने की सलाह दी।
इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्वच्छता पर पेंटिंग की प्रतियोगिता रखी गई । जिसमे 40 छात्रों ने भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में आरुषि प्रथम ओर अंकिता द्वितीय स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम ओर निकिता द्वितीय रही।भारतीय खान ब्यूरो की ओर से विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। खान के महा प्रबन्धक आर पी तिवारी ने स्कूल की छात्राओं को इस मौके पर स्वच्छ रहने का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर अशोक छाबड़ा, स्कूल प्रधानाचार्य डॉ मोही राम आदि मौजूद थे।
Recent Comments