News portals-सबकी खबर (देहरादून)
स्वीडन के राजा कार्ल 16 गुस्ताफ तथा रानी सिल्वा अगले महीने की पांच और छह तारीख को उत्तराखंड के भ्रमण पर रहेंगे । स्वीडन के नरेश एवं महारानी ऋषिकेश में गंगा दर्शन के साथ ही हरिद्वार के सराय जगजीतपुर में सीवरेज प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके अलावा, उनका कार्बेट नेशनल पार्क के भ्रमण का भी कार्यक्रम है। जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से एक मुलाकात के दौरान भारत में स्वीडन के राजदूत कलास मोलिन ने यह जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि उनके साथ स्वीडिश उद्यमियों एवं विभिन्न संस्थानों के 150 प्रतिनिधियों का शिष्टमंडल भी भारत भ्रमण पर आएगा। वह दिल्ली में प्रधानमंत्री सहित अन्य लोगों से भेंट करेगा। मोलिन ने उत्तराखंड में फार्मा आटोमोबाइल, टेलीकॉम, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वीडन के शाही जोड़े के प्रस्तावित उत्तराखंड भ्रमण के दृष्टिगत मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, प्रमुख वन संरक्षक जयराज को आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा।
Recent Comments