News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
हिमाचल प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव तोमर द्वारा बुधवार को उपमंडल संगड़ाह की भलाड़-भलोना पंचायत में दो करोड़ की लागत की पांच योजनाओं के उद्घाटन किए गए। इस दौरान उन्होंने 50 लाख की लागत से बने साढ़े तीन किलोमीटर लंबे रतवा-गेहल मार्ग पर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही उक्त सड़क के लोकार्पण के बाद उन्होंने 10 लाख की लागत से बने डेढ़ किलोमीटर लंबे थौला संपर्क मार्ग का उद्घाटन भी किया।इस मोके पर बलदेव तोमर द्वारा 60 लाख की लागत से बनी उठाऊ पेयजल योजना भलौना, 34 लाख की लिफ्ट स्कीम भलाड़ तथा 52 लाख की उठाऊ पेयजल योजना चुइनाधार को भी जनता को समर्पित किया।
खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि, वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में जिला सिरमौर में तेजी से विकास हो रहा है तथा विभिन्न योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश व जिला सिरमौर में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उक्त उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता बलबीर चौहान, सुनील शर्मा प्रताप तोमर, रूप सिंह, विजेंद्र शर्मा रामेश्वर शर्मा व प्रताप रावत आदि के अलावा तहसीलदार सगड़ाह आत्माराम नेगी, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता जोगिंद्र चौहान, अधिशासी अभियंता अरशद रहमान, आरएम रशीद शेख, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा व सहायक अभियंता दिलीप चौहान आदि भी मौजूद रहे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे बलदेव तोमर का क्षेत्रवासियों ने पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। क्षेत्र में करीब दो करोड़ छः लाख की उक्त पांच योजनाओं के उद्घाटन के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार तथा बलदेव तोमर का धन्यवाद किया।
Recent Comments