News portals-सबकी खबर (नाहन )
नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत बनेठी और चाकली पंचायतों के लिए निर्माणाधीन पेयजल योजना पर एक करोड़ 48 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने आज वन विश्राम गृह बनेठी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पेयजल योजना 31 मार्च 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में नए संपर्क सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों के उन्नयन कार्यों को लेकर एक विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निहोग-बोरलीघाट, चुंजर जोहड़ी-छामला, सिहारड़-चाकली, सरोगा-टिक्कर, धगेड़ा-कून, शनाड़ी, गोंत संपर्क सड़कों के उन्नयन कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है । उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन सड़कों के उन्नयन कार्य को जल्द शुरू किया जाए ताकि लोगों को और बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि डगजार के लिए नई सड़क का निर्माण किया जाएगा । उन्होंने लोक निर्माण विभाग को हिदायत देते हुए कहा की कतियाड़ सड़क को भी जून 2020 तक पूरा किया जाए ।
उन्होंने कहा कि पंजाहल-चई -मेहड़ोग सड़क को चौड़ा और पक्का करने के कार्य की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने विश्राम गृह में ही लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों की मौजूदगी में उनका समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के हल को लेकर हमेशा प्राथमिकता बरतें ताकि लोगों को अपने रूटीन के कार्य करवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर बार-बार ना लगाने पड़े। समस्या के समाधान में यदि औपचारिकताओं की आवश्यकता हो तो अधिकारी व्यक्ति को एक ही समय में सरलता के साथ औपचारिकताएं समझाएं। कई बार ऐसा देखने में आया है कि औपचारिकताएं पूरा करने में ही लंबा समय लग जाता है। अनावश्यक विलंब से व्यक्ति को योजना का लाभ भी समय पर नहीं मिलता।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विजय अग्रवाल, अधिशासी अभियंता आईपीएच मनदीप गुप्ता, अधिशासी अभियंता बिजली बोर्ड राकेश कपूर, खंड विकास अधिकारी अनूप शर्मा, तहसीलदार नारायण चौहान, सहायक अभियंता लोक निर्माण दलबीर सिंह राणा समेत अन्य अधिकारी और बनेठी पंचायत प्रधान कमलेश भार्गव, पूर्व प्रधान धगेड़ा पंचायत वीरेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे।
Recent Comments