News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने के मुद्दे पर शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ तथा पंचायती राज कर्मचारी महासंघ द्वारा मिनी सचिवालय परिसर संगड़ाह में धरना दिया गया। बाद दोपहर साढ़े बारह बजे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय संगड़ाह से शुरू हुई विरोध रैली बस अड्डा होकर मिनी सचिवालय पहुंची। रैली के दौरान शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बंद करने तथा इसे दोबारा बहाल न करने के लिए वर्तमान व इससे पहले की सरकारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष तपेंद्र सिंह ठाकुर, एआर महासचिव शर्मा, पंचायती राज कर्मचारी महासंघ के जिला प्रेस सचिव सतपाल शर्मा व ब्लाक अध्यक्ष शर्मा चंद आदि द्वारा नुक्कड़ सभा को संबोधित किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन योजना बहाल न होने को कर्मचारियों के भविष्य व सामाजिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया। बाद दोपहर दो बजे तक हुए उक्त प्रर्दशन के दौरान शिक्षकों अथवा कर्मचारियों द्वारा एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से हिमाचल के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। मांग पूरी न होने की सूरत में कर्मचारी संगठनों ने प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी दी।
Recent Comments