News Portals-सबकी खबर (कांगड़ा)
जिला कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले नूरपुर स्थित लोधवां पंचायत की सोमी देवी कल रविवार को नई दिल्ली में होने वाली प्रोफेशनल फाइट में दमखम दिखएगी। प्रदेश की पहली प्रोफेशनल फाइटर के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। यह फाइट अंतरराष्ट्रीय होशराफू फेडरेशन की ओर से स्वीकृत है। यह फाइट तेंजिन पेमा और सोमी देवी के बीच केसीएल केज में होगी। दुनिया के इस चर्चित और जानलेवा खेल में सोमी देेवी की जाने की कहानी पूरी तरह फिल्मी है। एक परिवार चार बहनें और चारों कुश्ती, मुक्केबाजी और जूड़ो की बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण सोमी देवी को प्रोफोशनल खेलों की तरफ जाना पड़ा। क्योंकि यहां नाम और पैसा कमाने में जहां पर नाम और पैसा कमाने मे ज्यादा वक्त नहीं लगता|
सोमी देवी की अपील है कि युवाओं को नशे में न पड़कर खेलों में रुचि लेनी चाहिए और जीत से बड़ा कोई नशा नहीं होता। सोमी देवी आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर की छात्रा हैं, जहां वह अपनी पढ़ाई के साथ नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब में प्रशिक्षण भी लेती हैं। सोमी देवी कितनी बेहतरीन खिलाड़ी हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री से लेकर नूरपूर प्रशासन तक इस खिलाड़ी को सम्मानित कर चुके हैं। पिछले दिनों इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कंपनी यूएसआई इंटरनेशनल ने सोमी के साथ करार किया था। सोमी देवी हिमाचल की पहली प्रोफेशनल महिला खिलाड़ी हैं, जिसके साथ किसी स्पोर्ट्स कंपनी ने करार किया हो।
Recent Comments