News Portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब)
शनिवार को महाविद्यालय भरली में अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने शिरकत की। वह विश्व के बहुत सारे देशों में अल्ट्रा मेरेथन रन में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय, राजेंद्र शर्मा, प्रो० सुशील तोमर, प्रो० सतपाल शर्मा, मनीष टंडन, राजेन्द्र शर्मा लेक्चरर तथा अन्य महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। इस मौके पर सुनील शर्मा ने महाविद्यालय के छात्रों को संबोधित किया।
जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी की प्रेरणादायक यात्रा के महत्वपूर्ण अनुभव छात्रों के साथ साझा किए। उन्होंने सभी से यह निवेदन किया कि सभी नशे से दूर रहें क्योंकि नशा करने का मतलब है स्वयं अपने हाथों अपना विनाश तथा नशे के अन्य पहलुओं के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरुक भी किया। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि वो खुद 21 बार खून दान कर चुके है और इससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर नही पड़ा। सुनील शर्मा ने चेरेटी एंव स्वच्छ्ता तथा समाज कल्याण के कार्य करने के लिए भी सभी को प्रेरित किया।
Recent Comments