News Portals – सबकी खबर (शिलाई)
जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले शिलाई तहसील के गांव जुवां आज भी सड़क सुविधा से महरूरम है। सरकारी रिकार्ड में गांव जुवां तहसील के पुराना राजस्व गांव है, लेकिन सुविधा के नाम पर यह गांव अति पिछड़ा है। यहां बिजली तीन साल पहले पहुंची है। प्राइमरी स्कूल है लेकिन दो साल से अधयापक नहीं हैं। दो साल से स्कूल डेपुटेशन पर चल रहा है। जुवां गांव के ग्रामीण संतराम शर्मा, बलि राम शर्मा, जोगी राम, बलदेव सिंह, खजान सिंह सहित दो दर्जन परिवार के लोगों का कहना है कि यहां के लोग अपना रोजमर्रा की जरूरत का सामान मिल्लाह या बकरास गांव से पांच किलोमीटर की चढ़ाई चढ़कर पीठ पर उठाकर ले जाते हैं। यहां की उपजाऊ जमीन में आलू, मटर, टमाटर की अच्छी पैदावार होती है, लेकिन सड़क सुविधा के अभाव से कृषि उपज का आधा दाम मालभाड़े में चल जाता है।
यही नहीं यहां के लोगों का स्वास्थ्य बिना सड़क के रामभरोसे है। गत दिनों यहां बुखार से दो मौत हुई। एक को डेंगू तथा दूसरे को हाईग्रेड बुखार हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि आज तक सभी दलित के नेता उन्हें मात्र आश्वासन ही देते आए हैं। चुनाव के समय सड़क का वादा करके पांच साल बाद पधारते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार जुवां गांव को भी सड़क से जोड़े। उधर, इस संबंध में लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई के अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया कि जुवां गांव के लिए सड़क की डीपीआर बन गई है, लेकिन सड़क वाली अधिकांश जमीन आरक्षित वन भूमि है। इसके लिए फोरेस्ट से क्लीयरेंस लेने की प्रक्रिया चल रही है। अभी अनुमति नहीं मिली है। वन विभाग से अनुमति मिलने पर मार्ग बनाने का काम आरंभ किया जाएगा।
Recent Comments