News portals-सबकी खबर
रविवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय गाज़ियाबाद की ओर से खान सुरक्षा सप्ताह 2019 के तहत 12 श्रेणी में पांवटा साहिब में ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें निदेशक खान सुरक्षा गैज़ियाबाद एम डोले मुख्यातिथि के रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान खान निदेशालय के उपनिदेशक ए के दास मौजूद थे।वही कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आरपी तिवारी भी मौजूद रहे । ट्रेड टेस्ट में तीन राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड ओर हरयाणा की 32 खानों के कर्मचारियों ने अलग अलग ट्रेड में भाग लिया। 32 खानों में पांच मशीनीकृत,एक भूमिगत खान , छः अर्ध मशीनीकृत ओर 20 मैन्युअल खान ने भाग लिया। ट्रेड टेस्ट में माइनिंग मेट, ब्लास्टर,फर्स्ट ऐडर, डोज़र ऑपरेटर,शॉवेल ऑपरेटर, कंप्रेसर, ड्रिल ऑपरेटर, डंपर ऑपरेटर, एलेक्टिलरिशन, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक ओर फीटर ट्रेड में प्रतिभागियों के गुणवत्ता को जांचा गया।
खान सुरक्षा महानिदेशालय गाज़ियाबाद के निदेशक मनोरंजन डोले ने कहा की भारत सरकार को खनन नीति जल्द ही बदलने वाली है। खनन देश हित मे जरूरी है।भारत की अर्थव्यवस्था में खनन का अहम रोल है। खनन से ही देश आगे बढ़ रहा है। खनन में कार्य करने वाले श्रमिको का भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा रोल है।पहाड़ी क्षेत्र में खनन करना कठिनाईयों से भरा है। श्रमिको को सुरक्षा की दृष्टि से खानों में कार्य करना चाहिए।
देश मे खान पर होने वाली दुर्घटना वाली में भारी कमी आयी है। जबकि जिला सिरमौर में खान और होने वाले हादसे अब ना के बराबर है। खान श्रमिको को इसलिए सुरक्षित होकर कार्य करना पड़ेगा। किछ अनदेखे हादसों से भी बचना है। उपनिदेशक ए के दास ने कहा कि खान श्रमिको को ध्वनि ओर धूल से बचना जरूरी है। धूल से सिलकोसिस जैसी खतरनाक बीमारी होती है,जिसका पता अंत मे ही लगता है। सुरक्षा के उपकरणों का इस्तेमाल जरूर करें।
इन्हें मिला पुरस्कार।
कार्यक्रम में डोज़र ऑपरेटर में प्रथम पुरस्कार अल्ट्राटेक के धनंजय, द्वितिय बल्दवा माइन के जैन उल हक को मिला। फिटर ओर मैकेनिक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार अम्बुजा सीमेंट के मान सिंह और द्वितिय सीसीआई सीमेंट के अनिल शर्मा को मिला। ब्लास्टर में प्रथम पुरस्कार अम्बुजा सीमेंट के राकेश कुमार और द्वितिय अल्ट्रा टेक के शंकर प्रसाद को मिला। माइनिंग मेट श्रेणी में प्रथम पुरस्कार सीसीआई सीमेंट के जगदीश ओर द्वितिय सैंड स्टोन माइन हरयाणा के रमेश चंद को।मिला। कंप्रेसर ऑपरेटर में प्रथम पुरस्कार संगड़ाह माइन के लायक राम और द्वितिय स्थान में दुर्गा लाइम स्टोन माइन के बाबु राम रहे। ड्रिल ऑपरेटर में अम्बुजा सीमेंट के देवेंद्र कुमार और द्वितिय स्थान पर बल्दवा माइन के खड़क सिंह रहे।
डंपर ऑपरेटर में अल्ट्राटेक सीमेंट के रचपाल सिंह और बल्दवा माइन के प्रताप सिंह द्वितिय स्थान और रहे। ऑटो इलेक्ट्रीशियन श्रेणी में सीसीआई सीमेंट के दीप चंद प्रथम ओर अल्ट्रा टेक के राजेन्द्र रणजीत ठाकुर द्वितिय स्थान पर रहे। इलेक्ट्रीशियन श्रेणी में एसीसी सीमेंट के बहादुर सिंह प्रथम ओर अम्बुजा सीमेंट के अमरनाथ द्वितिय स्थान पर रहे। फर्स्ट ऐडर श्रेणी में भूतमडी माइन के अरविंद सिंह प्रथम ओर सीसीआई सीमेंट के नागेंद्र सिंह द्वितिय स्थान पर रहे।
इस मोके पर अल्ट्रा टेक् से चन्दकान्त डंढाले, सिरमौर माइन ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मीत सिंह, तपेन्द्र ठाकुर, अशोक तोमर, डीके सिन्हा, पीके पंथ, पीके सिन्हा, नीलेश,जॉब कुरियन, भरत सिंह ठाकुर, के आर चौधरी मौजूद रहे।
Recent Comments