News portals-सबकी खबर
कोली समाज ईकाई पांवटा साहिब का चुनाव पौशवाण रेटोरेंट अम्बोया में आयोजित किया गया। चुनाव ईकाई के पूर्व अध्यक्ष अतर सिंह चौहान की अध्यक्षता में सर्वसम्मति सम्पन्न हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुए ईकाई के प्रवक्ता सुनील कुमार ने चुनाव में भाग लेने के लिए सभी का आभार जताया। उसके पश्चात स्वजातियों बंधुओं द्वारा सर्वसम्मति से कार्यकारणी के सभी पदों के नाम पर हामी भरी गई।
जिसमें ईकाई के अध्यक्ष धनवीर सिंह, उपाध्यक्ष लायक राम, गीता राम, महासचिव रणवीर चौहान , सह सचिव महेन्द्र सिंह, चरण सिंह, कोषाध्यक्ष मेहर सिंह, सह कोषाध्यक्ष चतर सिंह, मीड़िया प्रभारी भीम सिंह, लेखा परीक्षक मामचन्द व खेम सिंह, मुख्य प्रवक्ता सुनील कुमार, मुख्य सरक्षक किड़वा राम, मुख्य कार्यकारीणी घासी राम, दीपचन्द, तिलकराज, रूप सिंह, इन्द्र सिंह, मामचन्द प्रेम सिंह को चुना गया।
जिसमें जिला कार्यकारणी के सदस्य के रूप मे अनिल कुमार व बालक राम चौहान व प्रदेश कार्यकारणी में यशपाल सिंह व अतर सिंह को चुना गया। इस दौरान अतर सिंह, प्रवेश कुमार, सीता राम, इन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह अनिल कुमार, राजेन्द्र सिंह, सुन्दर सिंह व मदन सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Recent Comments