New portals-सबकी खबर
पांवटा बस अड्डा में इन दिनों कार्य पगति पर है जिसके कारण बसों को खड़ी करने व आने जाने में समस्या बनी हुई है । बस्टेण्ड के अंदर बने HRTC के पेट्रोल के अंदर लोग बैठते देखे जा सकते है । पेट्रोल पंप के अंदर रोजाना 5 या 10 व्यक्ति हर समय बैठे होते है जिनमे से कोई फोन पर बात कर रहा है तो कोई वीडीयो गेम खेलते हुए नजर आ रहे साथ ही HRTC की बसों में तेल भरते हुए भी देखे जा सकते है।
ऐसे में यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । हालांकि पेट्रोल पंप के बाहर जाल भी लगाया गया था ताकि कोई व्यक्ति पंप के इर्द गिर्द ने घूमे ,लेकिन अब जाल भी टुटा हुआ है जिसके कारण लोग अब हर रोज जाल के अंदर जाकर बैठते है ।जिससे यहाँ पर कभी हादसे हो सकता है । बता दे कि पांवटा बुस्टेण्ड में रोजाना हजारो की संख्या में यात्रियों का आना जाना रहता है ।
उधर ,परिवहन निगम नाहन के आरएम रशीद शेख ने बताया कि बुस्टेण्ड के अंदर बने पेट्रोल पंप के इर्द गिर्द बने जाल को जल्द ठीक किया जाएगा ।
Recent Comments