News Portals- सबकी खबर (नाहन)
नाहन शहर में अतिक्रमण हटाए जाने की मुहिम की तीसरी कड़ी में पांच दिसंबर से आगामी कारवाई किए जाने को लेकर नाहन शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए है। अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने यंहा जारी आदेश में कहा नाहन शहर के सभी उन लोगो को जिनके पास लाइसेंस धारी हथियार है को अपने हथियार बुधवार चार दिसंबर को सायं पांच बजे तक जमा करवाने होंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के तहत नहान शहर में अतिक्रमण हटाए जाने की मुहिम उन्हें पांच दिसंबर से शुरू की जानी है|
जिसके चलते नहान शहर के सभी लोगों को निर्देश जारी किए गए हैं के जिनके पास लाइसेंस शुदा हथियार है वे अपने सभी हथियारों को नाहन पुलिस थाने में जमा करवा दें । उन्होंने कहा कि शहर में धारा 144 तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है गौर हो की हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नाहन शहर से अतिक्रमण हटाए जाने की मुहिम शुरू की गई थी। जिसके चलते नाहन शहर में करीब पांच दर्जन से अधिक अवैध निर्माण व अतिक्रमण व नगर परिषद हटा चुकी है। अब शहर में शेष बचे अवैध निर्माण व अतिक्रमण को हटाने के लिए पुनः पांच दिसंबर से जेसीबी का पीला पंजा चलने वाला है। जिसके लिए नहान शहर में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशाशन ने धारा 144 लागू कर दी गई है |
Recent Comments